राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अतिभारी बारिश होने की संभावना

राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अतिभारी बारिश होने की संभावना

जयपुर: राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान है. इस मानसून राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. कई बांधों पर तो चादर चल चुकी हैं. तेज बारिश की वजह से प्रदेश के कई बांध लबालब हो गए है. अब फिर प्रदेश में मानसून को लेकर अपडेट सामने आई है. दो अलग अलग स्थानों पर लो प्रेशर एरिया बने. एक कर्नाटक, गोवा तट अरब सागर की खाड़ी में, दूसरा उत्तरी बांग्लादेश व आसपास मौजूद है. मानसून ट्रफ लाइन आज भी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. दोनों लो प्रेशर एरिया का असर राजस्थान में नजर आएगा. आगामी 5-6 दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा. जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में बारिश होगी. हल्के से मध्यम बारिश तो कहीं कहीं भारी बारिश होगी. 
25-26 अगस्त को कोटा,उदयपुर व जोधपुर संभाग में अतिभारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दिनों में कहीं कहीं तेज बारिश होगी. 

इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी:
आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून मेहरबान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, अजमेर, चूरू व गंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया. हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया.

इन जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया. नागौर, दौसा और टोंक जिले में  ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघगर्जना के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही एक दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया.