नौसेना में शामिल होगा 'दुश्मन का काल' तमाल, आज समंदर में उतरेगा नौसेना का घातक योद्धा INS तमाल

नौसेना में शामिल होगा 'दुश्मन का काल' तमाल, आज समंदर में उतरेगा नौसेना का घातक योद्धा INS तमाल

नई दिल्ली : 'दुश्मन का काल' तमाल नौसेना में शामिल होगा. आज समंदर में  नौसेना का घातक योद्धा INS तमाल उतरेगा. इंद्र की तलवार से प्रेरित, ब्रह्मोस से लैस, सर्वत्र विजय का INS तमाल संदेश है. 

नौसेना का कहना है कि वह नए युद्धपोत के लिए पूरी तरह से तैयार है. रूस के कालिनिनग्राद में भारतीय नौसेना में शामिल तमाल होगा. 'तमाल' युद्धपोत क्रिवाक क्लास फ्रिगेट्स की श्रृंखला का 8वां और तुशील क्लास का दूसरा युद्धपोत, जिस पर 250 से अधिक नौसैनिक रहेंगे.

तमाल में वर्टिकल लॉन्च सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं. 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप युद्धपोत में 26 स्वदेशी उपकरण लगाए गए हैं. इससे समंदर में अभेद सुरक्षा होगी. यह एडवांस 100 मिमी गन, अत्याधुनिक सिस्टम, हेवीवेट टॉरपीडो और त्वरित हमला करने वाले एंटी-सबमरीन रॉकेट से भी तमाल लैस है. 30 नॉट्स से अधिक की गति, लंबी समुद्री दूरी तक संचालन कर सकता है.