जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 'आईफा' अवार्ड समारोह 7,8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा. आईफा के साथ आज MoU पर्यटन विभाग करेगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में MoU होगा.
आज दोपहर 12:45 बजे अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम होगा. विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ MoU होगा. पिछले दिनों वित्त विभाग ने आयोजन के लिए 60 करोड़ की मंजूरी दी थी.
#Jaipur: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 'आईफा'
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
7,8 व 9 मार्च को जयपुर में होगा आईफा अवार्ड समारोह, आईफा के साथ आज MoU करेगा पर्यटन विभाग...#RajasthanWithFirstIndia @KumariDiya @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/BJmUrmeRMl
पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह, अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.