नई दिल्लीः IPL 2025 चैंपियन RCB की बेंगलुरु में विक्ट्री परेड रद्द कर दी गई है. भारी ट्रैफिक जाम के कारण रद्द किया गया. जश्न मनाने के लिए ओपन बस परेड तय थी. लेकिन अब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम का सम्मान होगा. शाम को 5 से 6 बजे तक वैध पास वाले ही प्रवेश कर सकेंगे.
इससे पहले आज शाम को RCB की बेंगलुरु में विक्ट्री परेड होनी थी. लेकिन भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति को देख इसे रद्द किया गया है. RCB के खिलाड़ी शाम 4 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. और फिर शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम का सम्मान होगा. कल RCB ने IPL का पहला खिताब जीता है. और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया.
18वें सीजन में जाकर चैंपियन बनी RCB:
इसके साथ ही 18 नंबर जर्सी वाले विराट कोहली का सपना पूरा हो गया है. RCB IPL इतिहास के 18वें सीजन में जाकर चैंपियन बनी. पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. पंजाब की टीम 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी और 6 रन से पंजाब को हार मिली.