चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माइल खान ने जज पर फेंकी चप्पल, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट में जज पर कैदी ने  चप्पल फेंक दी. दरअसल चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माइल खान पेशी पर कोर्ट आया था इस दौरान उसने जज पर चप्पल फेंकी. चप्पल फेंकने से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. 

बता दें कि 3 साल पुराने चोरी के मामले में कैदी इस्माइल खान जेल में बंद था. और आज कोर्ट में कैदी ने जज पर चप्पल फेंक दी.