इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को बनाया निशाना, धमाकों से दहला बेरूत

इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को बनाया निशाना, धमाकों से दहला बेरूत

नई दिल्ली: इजरायल का अगला टारगेट हाशेम सफीद्दीन है. इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को अपना निशाना बनाया. बेरूत के दाहिह उपनगर में सफीद्दीन को मारने की कोशिश की है.

इजरायल ने सफीद्दीन सहित वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेताओं की बैठक को निशाना बनाया उस समय नसरल्लाह अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था. 

लेबनानी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इजरायली मीडिया ने दावा किया कि इजरायली हमला नसरल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज्यादा बड़ा था. इजरायल द्वारा नसरल्लाह को मारे जाने के बाद से यह इस क्षेत्र में की गई सबसे भीषण बमबारी में से एक थी.

 

हालांकि अभी तक सफीद्दीन जिंदा है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. 27 सितंबर को हमले में नसरल्लाह मारा गया था. बता दें हाशेम सफीद्दीन को 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था. वो इस समय हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.