डेटा विभाजन के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिक तरीके से उपयोग महत्वपूर्ण: मोदी

डेटा विभाजन के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिक तरीके से उपयोग महत्वपूर्ण: मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेटा विभाजन को पाटने के लिए प्रौद्योगिकी के लोकतांत्रिक तरीके से उपयोग पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि सार्थक नीति निर्माण और सक्षम लोक सेवा अदायगी के लिए उच्च गुणवत्ता वाला डेटा जरूरी है. उन्होंने जी20 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में डिजिटलीकरण से क्रांतिकारी बदलाव आया है और देश अपने सहयोगी राष्ट्रों के साथ इस बारे में अनुभव साझा करना चाहता है. 


मोदी ने एक वीडियो संदेश में जी20 के विकास मंत्रियों को संबोधित करते हुए बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों में सुधारों की भी वकालत की ताकि जरूरतमंदों तक वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए उनके पात्रता मानदंडों का विस्तार किया जा सके. प्रधानमंत्री ने बढ़ते डेटा विभाजन (डेटा डिवाइड) का उल्लेख करते हुए कहा कि सार्थक नीति निर्माण और सक्षम लोक सेवा अदायगी के लिए उच्च गुणवत्ता वाला डेटा जरूरी है. डेटा विभाजन से उनका तात्पर्य डेटा के उपयोग के लिए संसाधन एवं प्रौद्योगिकी रखने वाले देशों और इनसे वंचित देशों के बीच, डेटा संबंधी अंतर से था.

डिजिटलीकरण से क्रांतिकारी बदलाव आया है-मोदी
उन्होंने कहा, डेटा अंतराल को पाटने में मदद के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिक तरीके से उपयोग महत्वपूर्ण है. भारत में डिजिटलीकरण से क्रांतिकारी बदलाव आया है. लोगों को सशक्त बनाने के साधन के तौर पर, डेटा सुगम्य बनाने और समावेश सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 के विकास मंत्रियों की बैठक में विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप विकासशील देशों में विमर्श, विकास और आपूर्ति के लिए डेटा को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कार्रवाई होगी. मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ’ के लिए विकास एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने कहा कि ये देश वैश्विक कोविड महामारी से उत्पन्न अवरोधों से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. साथ ही भू-राजनीतिक तनाव की वजह से खाद्य सामग्री, ईंधन और उर्वरक के संकट ने एक और चुनौती पैदा की. 


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में आपके लिए गये निर्णय पूरी मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में पीछे नहीं रहें, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नहीं पिछड़े. इस समूह के लिए दुनिया को यह मजबूत संदेश देना जरूरी है कि हमारे पास इसे हासिल करने की कार्य योजना है. 


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रयास समग्र, समावेशी, निष्पक्ष और सतत होने चाहिए। हमें एसडीजी को पूरा करने के लिए निवेश बढ़ाना चाहिए और कई देशों के सामने मौजूद ऋण संकट के समाधान खोजने चाहिए. इस दौरान मोदी ने देश के 100 से अधिक आकांक्षी या अल्प-विकसित जिलों में विकास को बढ़ावा देने के सरकार के कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि ये जिले देश के विकास के लिए उत्प्रेरक के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस मॉडल का अध्ययन करें जो ‘एजेंडा 2030’ पर काम तेज करने की दिशा में उनके लिए प्रासंगिक हो सकता है. 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में हम नदियों, वृक्षों, पर्वतों और प्रकृति के सभी तत्वों को बहुत सम्मान देते हैं. परंपरागत भारतीय सोच पृथ्वी के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देती है. पिछले साल मैंने, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ मिलकर ‘मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल’ शुरू किया था. मुझे खुशी है कि यह समूह ‘लाइफ’ पर उच्चस्तरीय सिद्धांतों का सेट विकसित करने के लिए काम कर रहा है. यह जलवायु के लिए कार्रवाई करने में अहम योगदान होगा.

देश का विकास महिला केंद्रित है:
प्रधानमंत्री ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि एसडीजी को प्राप्त करने के लिए ये महत्वपूर्ण हैं. भारत में हम महिला सशक्तीकरण तक सीमित नहीं हैं. हमारा विकास महिला केंद्रित है. विकास के लिए महिलाएं एजेंडा तय कर रही हैं और वे विकास तथा बदलाव की प्रतिनिधि भी हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि महिला नीत विकास के लिए परिवर्तनकारी कार्य योजना को अपनाएं. 


जी20 के विकास मंत्रियों की यह बैठक वाराणसी में हो रही है. इसे ‘लोकतंत्र की जननी के सबसे पुराने जीवंत शहर’ की संज्ञा देते हुए मोदी ने कहा कि यह इस बैठक के लिए उपयुक्त स्थान है. उन्होंने कहा, ‘‘काशी सदियों से ज्ञान, विचार-विमर्श, वाद-विवाद, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रहा है. यह भारत की विविधतापूर्ण विरासत का सार है और देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए समागम का बिंदु है.  

 

उन्होंने बैठक में शामिल हुए प्रतिनिधियों से कहा, मुझे उम्मीद है कि आप अपना पूरा समय बैठक कक्ष में नहीं बिताएंगे. आप बाहर जाएं और काशी की भावना की अनुभूति प्राप्त करें. और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि काशी मेरा संसदीय क्षेत्र है, बल्कि मुझे विश्वास है कि गंगा आरती के दर्शन करके और सारनाथ जाकर आप अपने अपेक्षित परिणामों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.