ITBP ने भारत-चीन बॉर्डर के पास पकड़ा सोने का सबसे बड़ा जखीरा, एक-एक किलो वजन वाले 108 सोने के बार किए जब्त

ITBP ने भारत-चीन बॉर्डर के पास पकड़ा सोने का सबसे बड़ा जखीरा, एक-एक किलो वजन वाले 108 सोने के बार किए जब्त

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पहली बार भारत-चीन बॉर्डर के पास से सोने का बड़ा जखीरा पकड़ा है. ITBP ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक-एक किलो वजन वाले 108 सोने के बार जब्त किए है. 

साथ ही 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. ITBP ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए है. आरोपियों ने पहले खुद को पौधों का डीलर बताया था लेकिन संदेह होने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उन पर सोना और अन्य सामान हुआ बरामद हुआ. मार्केट में सोने की कीमत करीब 80 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया उन्हें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से 1 किलोमीटर दूर श्रीरापल में भी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके चलते  गश्त कर रही टीम ने खच्चरों पर सवार दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा इसके बाद, तस्करों ने भागने की कोशिश की, पर सुरक्षा बलों ने उनका पीछा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.