Jagannath Rath Yatra: Pm Modi ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

Jagannath Rath Yatra: Pm Modi ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि की कामना की. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, रथ यात्रा की सभी को शुभकामनाएं. हम इस पवित्र अवसर का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे में भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे. 

प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी बीज के अवसर पर सभी को, खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी. रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है. यह उसी दिन मनाया जाता है, जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं. भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से 18 किलोमीटर की रथयात्रा के लिए निकले. रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुबह मंदिर में मंगल आरती की. रथयात्रा में तीन रथों के साथ करीब 15 सजे-धजे हाथी चल रहे हैं. इनके अलावा 100 ट्रक में झांकियां और गायक मंडलियां साथ में हैं. सोर्स भाषा