जयपुर: उत्तर भारत के एविएशन सेक्टर में पिछले एक माह में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा रहा है. जब कहीं भी मौसम साफ नहीं था तब जयपुर एयरपोर्ट सब एयरपोर्ट के डायवर्जन झेलने के लिए तैयार रहा. हालांकि परेशान यात्रियों ने यहां हंगामे भी किए, लेकिन इसके बावजूद जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने डायवर्ट फ्लाइट्स की हैंडलिंग में अच्छी तत्परता दिखाई. जब कहीं भी मौसम साफ नहीं हो, तब जयपुर एयरपोर्ट पर दिन हो या रात, किसी भी समय विमानों की लैंडिंग कराई जा सकती है. कोहरे के तेज सर्दी वाले इस सीजन में जयपुर एयरपोर्ट उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट्स के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. वजह साफ है, जब दूसरे एयरपोर्ट्स पर कोहरा होता है और कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी होती है, तब जयपुर एयरपोर्ट पर आसानी से विमानों का संचालन कराया जा सकता है. पिछले एक माह में जयपुर एयरपोर्ट पर 31 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर पहुंची हैं.
इनमें सबसे ज्यादा फ्लाइट देश-विदेश के अलग-अलग शहरों से दिल्ली जा रही थी. बड़ी बात यह है कि अब जयपुर एयरपोर्ट पर 19 नए पार्किंग वे बन जाने से डायवर्ट होने वाले विमानों के लिए सुगमता होने लगी है. इससे डायवर्ट होकर आने वाली फ्लाइट्स को घंटों तक पार्क करके रखा जा सकता है. हालांकि इन पार्किंग वे की कमीशनिंग कार्य अभी बाकी है, लेकिन डायवर्जन जैसी विपरीत परिस्थितियों में इनका उपयोग किया जा सकता है. इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के लिए अत्याधुनिक आरवीआर उपकरण, कैट थ्री बी लाइटिंग सिस्टम लगे हुए हैं, जिनसे मात्र 50 मीटर की दृश्यता में भी विमानों को लैंड कराया जा सकता है. आपको बता दें कि 14 दिसंबर से दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हुई और तब से अब तक रोज इक्का-दुक्का फ्लाइट्स का डायवर्जन होता रहा है.
दिसंबर में 13 फ्लाइट डायवर्ट:
- 14 दिसंबर को एयर इंडिया की दमाम से दिल्ली फ्लाइट AI-914 डायवर्ट
- 20 दिसंबर को मकाउ से दिल्ली की माय वे एयरलाइन की फ्लाइट MJ-5023 पहुंची
- इसी दिन इंडिगो की बेंगलूरु से दिल्ली की फ्लाइट 6E-1528
- इंडिगो की दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-6245
- इंडिगो की पुणे से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-242
- इंडिगो की बेंगलुरु से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-6633 और
- विस्तारा की मुम्बई से चंडीगढ़ की फ्लाइट UK-653 पहुंची जयपुर
- 27 दिसंबर को स्पाइसजेट की राजकोट-दिल्ली फ्लाइट SG-3756
- इंडिगो की हैदराबाद से लखनऊ फ्लाइट 6E-866
- इंडिगो की दोहा से दिल्ली फ्लाइट 6E-1774 हुई जयपुर डायवर्ट
- 30 दिसंबर को इंडिगो की ढाका से दिल्ली फ्लाइट 6E-1865 और
- एयर एशिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट I5-732 हुई डायवर्ट
- 31 दिसंबर को इंडिगो की पुणे से चंडीगढ़ फ्लाइट 6E-242 हुई डायवर्ट
इन 31 फ्लाइट्स में सर्वाधिक 21 फ्लाइट दिल्ली जाने वाली रही. दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते इन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. इसके अलावा अलग-अलग शहरों से चंडीगढ़ जाने वाली 6 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं.इसी तरह लखनऊ जाने वाली 1, काठमांडू जाने वाली एक नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट, भोपाल जाने वाली एक और अमृतसर जाने वाली एक फ्लाइट भी डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.
जनवरी माह में 18 फ्लाइट्स का डायवर्जन:
- 2 जनवरी को फ्लाइनास एयरलाइन की रियाद से दिल्ली फ्लाइट XY-329 हुई डायवर्ट
- इसी दिन तेल अवीव से काठमांडू जा रही इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट भी पहुंची
- लंदन से दिल्ली की फ्लाइट AI-162 भी हुई जयपुर डायवर्ट
- 3 जनवरी को स्पाइसजेट की जबलपुर से दिल्ली फ्लाइट SG-2955
- गो फर्स्ट की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट G8-341 और
- एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI-816 हुई डायवर्ट
- इसके अलावा एक नॉन शेड्यूल्ड दुबई से दिल्ली की फ्लाइट भी हुई डायवर्ट
- 5 जनवरी को एयर इंडिया की दिल्ली से भोपाल की फ्लाइट AI-435
- नियोस एयर की जॉर्जिया के तिब्लिसी से अमृतसर की फ्लाइट NO-3248
- 8 जनवरी विस्तारा की मुम्बई से चंडीगढ़ फ्लाइट UK-653 हुई डायवर्ट
- एयर इंडिया की कोचीन से दिल्ली फ्लाइट AI-466 और
- एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-804 हुई जयपुर डायवर्ट
- 9 जनवरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से दिल्ली फ्लाइट IX-136 हुई डायवर्ट
- स्पाइसजेट की पुणे से दिल्ली फ्लाइट SG-8937
- स्पाइसजेट की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट SG-194
- स्पाइसजेट की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट SG-8130
- एयर इंडिया की कोचीन से दिल्ली फ्लाइट AI-466 हुई डायवर्ट
- 10 जनवरी गो फर्स्ट की लेह से दिल्ली की फ्लाइट G8-6002 हुई डायवर्ट