जयपुर : एयरपोर्ट प्रबंधन के दावे हुए हवा हवाई हो गए हैं. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ASQ अवार्ड्स में गायब हो गया है. जयपुर एयरपोर्ट को ASQ अवार्ड नहीं मिला है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने सूची जारी की है.
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की सूची में जयपुर एयरपोर्ट गायब हुआ. बेस्ट एयरपोर्ट बाय साइज एंड रीजन श्रेणी में भारत के 5 एयरपोर्ट हैं. सूची में चीन और इंडोनेशिया के एयरपोर्ट्स का दबदबा है, इंडोनेशिया के 10 और चीन के 7 एयरपोर्ट चुने गए हैं.
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल 33 मानकों पर सर्वेक्षण करती है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, टॉयलेट, शॉपिंग, खान-पान, कस्टम, इमिग्रेशन, चेक इन एरिया का फीडबैक लिया जाता है. शॉपिंग, खान-पान, कस्टम, इमिग्रेशन, चैक इन एरिया का फीडबैक लिया जाता है.