जयपुरः नए विस्तारित इलाके में विकसित वर्ल्ड क्लास हाईटेक सिटी होगी. जेडीए रीजन में शामिल किए जाने वाले नए इलाके में विकसित होगी. जेडीए रीजन को बढ़ाकर दोगुना किया जाना है. मौजूदा 3 हजार वर्ग किमी से बढ़ाकर 6 हजार वर्ग किमी किया जाना है. जानकारों के अनुसार राज्य सरकार ने जेडीए को निर्देश दिए हैं.
नए शामिल किए जाने वाले इलाके में स्थान तलाशने के निर्देश दिए हैं. हाईटेक सिटी प्रोजेक्ट के लिए स्थान तलाशने के निर्देश दिए हैं, जेडीए रीजन की बढ़ोतरी पर मंजूरी का मामला सरकार के पास लंबित है. रीजन बढ़ोतरी के साथ ही जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ में भी बढ़ोतरी की जानी है. जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ की बढ़ोतरी पर मंजूरी के बाद UDH इस पर मंजूरी देगा.
कैडर स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त विभाग इसी महीने फाइनल कर देगा. इसी के चलते जेडीए ने हाईटेक सिटी को लेकर कवायद तेज कर दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट फर्म की नियुक्ति के लिए EOI जारी होगा. EOI(एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) का प्रारूप मंजूर किया गया है. आज हुई जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूर किया.