जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजधानी जयपुर को कई सौगात देंगे. सीएम 225 करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे और 175 करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री श्री गोविंद देव जी मंदिर के सौंदर्यन व विकास कार्य, ईदगाह क्षेत्र का सौंदर्यन व विकास कार्य, 3 राष्ट्रीय राजमार्गों पर सेटेलाइट हॉस्पिटल, हाईकोर्ट के सामने भूमिगत पार्किंग का शिलान्यास करेंगे. वहीं लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडरपास, रामनिावस बाग भूमिगत पार्किंग, सिल्वर जैव विविधता वन का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग पर समारोह होगा. जिसकी अध्यक्षता UDH मंत्री शांति धारीवाल करेंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 12 बजे श्री गोविंद देव जी मंदिर के सौन्यदर्यन व विकास कार्य का अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. मंदिर के पहुंच मार्ग का 16.87 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. साथ ही प्रवेश द्वार, छतरियां, जन निकासी व्यवस्था, फव्वारे का जीर्णोद्धार, पार्किंग, सड़क निर्माण और अन्य सोन्दर्यन कार्य किए जाएंगे.
इस पूरे प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे:
सीएम गहलोत ने पिछले बजट भाषण में उज्जैन के महालाक मंदिर की तर्ज पर इसके वृहद विकास की घोषणा की थी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा आज सीएम गहलोत रामनगर सोडाला से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में सफर करेंगे. लंबे वक्त बाद मेट्रो का सफर कर मुख्यमंत्री गहलोत बड़ी चौपड़ पहुंचकर मेट्रो के नए रूट का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
10:30 बजे लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण करेंगे:
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रात: 10:30 बजे लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण करेंगे. जेडीए की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू, मौलाना आजाद और अब्दुल गफ्फार खान की मूर्तियां लगाई गई है. लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडरपास का गहलोत पहले लोकार्पण करेंगे इसके बाद इन मूर्तियों का अनावरण करेंगे. इसके बाद सीएम गहलोत बड़ी चौपड़ जाएंगे. वहां मेट्रो रेल के कॉरिडोर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. सीएम गहलोत विभिन्न प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.