जयपुर: राजधानी जयपुर की सबसे व्यस्त सड़क पर संक्रमण खतरा बढ़ने का डर है! वहीं लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना है. SMS अस्पताल के गेट नम्बर एक से मुख्य सड़क पर बायोवेस्ट आ गया. रात को बरसात के दौरान बायोवेस्ट पानी में बहकर सड़क पर फैल गया. सड़क पर इस तरह उपयोग में ली हुई सिरिंज, लहूलुहान दस्ताने, दवाओं के रैपर,ओटी में उपयोग में ली गई ब्लेड देखकर हर कोई चिंतित है.
पिछले 15 घंटे से सड़क पर एक किमी में जगह-जगह बायोवेस्ट दिख रहा है. यूं संक्रमित बायोवेस्ट से आसपास की दवा दुकानदार भी हैरान परेशान है. ऐसे में सवाल ये कि आखिर सड़क पर कैसे आया खतरनाक बायोवेस्ट? क्या अस्पताल का जिम्मेदार प्रबंधन इस बड़ी लापरवाही की ओर से ध्यान देगा?