Weather Update : जयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर, शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

Weather Update : जयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर, शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

जयपुर : जयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. शहर के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. सिविल लाइंस, सी-स्कीम, टोंक रोड, बाइस गोदाम, सोडाला, रामबाग, सहकार मार्ग, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. तेज बारिश से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

बता दें कि राजस्थान के 37 जिलों में 120% तक ज्यादा बारिश हुई है. अब बारिश का आंकड़ा औसत से 63.12% ज्यादा है. यानी 617.47 MM तक बारिश का आंकड़ा पहुंच गया है. 41 में से 37 जिलों में असामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 

मौसम विभाग से अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी है. उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के चलते जयपुर में सड़क पर 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ. बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खोले हैं. बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड है. अजमेर में दर्जनों कॉलोनियों में पानी भर गया है.