जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह, दीया कुमारी बोलीं- यह डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह, दीया कुमारी बोलीं- यह डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है

जयपुर : जयपुर विश्व के शीर्ष 5 पर्यटन शहरों में शामिल हो गया है. ट्रैवल+लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 में जयपुर को दुनिया के टॉप 5 टूरिज्म सिटीज में स्थान मिली है. जिस पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस सम्मान को पीएम मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम बताया.

उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों को वैश्विक मान्यता मिली है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है. डबल इंजन सरकार की नीति और विजन का असर दिखा है. पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की नीति रंग लाई है.

सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से सजा जयपुर विश्व मंच का सितारा बना है. जयपुर की इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. पर्यटन अवसंरचना और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए योजनाएं  गेमचेंजर बनी हैं. आधुनिक सुविधाओं के विकास ने राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी.

यह सम्मान हर उस व्यक्ति की मेहनत का फल है. जयपुर की मेहमान नवाजी और परंपरा को दुनिया ने सराहा है. दीया कुमारी ने सभी प्रदेशवासियों को दी इस उपलब्धि की बधाई दी है. भविष्य में जयपुर और राजस्थान के और ऊंचाइयों पर पहुंचने की आशा जताते हुए कहा कि विश्व पर्यटन मानचित्र पर हमारा स्थान और मजबूत होगा.