प्रयागराजः प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. इसके बाद से वहां देश-विदेश से लोगों के आने के सिलसिला जारी है. शाही स्नान से लेकर आम दिन भी लोगों को हुजूम लगा हुआ है. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाना अब आसान नहीं है
जयपुर से लंदन जाना सस्ता हो सकता है. लेकिन प्रयागराज जाना महंगा पड़ रहा है. इन दिनों प्रयागराज का किराया सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ट्रेनों के फुल और लंबी वेटिंग के बाद लोग हवाई सफर का विकल्प देख रहे है. लेकिन आमजन को हवाई सफर में भी कोई रियायत दिखाई नहीं दे रही है.
स्थिति यह है कि जयपुर से लंदन, पेरिस, मॉस्को, टोक्यो, ज्यूरिख, दुबई और कोलंबो का हवाई किराया 22 से 50 हजार रुपए तक हो गया है. वहीं जयपुर से प्रयागराज तक सफर के 18 से 60 हजार तक चुकाने पड़ रहे है. वापसी में भी यात्रियों को 12 से 26 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे है. जयपुर से अयोध्या और बनारस का हवाई किराया भी 37 हजार रुपए तक पहुंच गया है.