जयपुर : राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. दिनभर की उमस से लोगों को राहत मिली है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, सोडाला, नंदपुरी, रामबाग, सहकार मार्ग, टोंक रोड सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्वी भारत के ऊपर बना वेल मार्क में लो प्रेशर तब्दील हुआ है. वर्तमान में लो प्रेशर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के ऊपर मौजूद है. लो प्रेशर आगामी 24 घंटों में प.उ.प की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. लो प्रेशर एरिया के असर से आगामी 3-4 दिन दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी.
कोटा, उदयपुर संभाग में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है.