गुलाबी नगर में वाइल्डलाइफ टूरिज्म की रही धूम, हजारों पर्यटक पहुंचे बायोलॉजिकल पार्क और सफारी

गुलाबी नगर में वाइल्डलाइफ टूरिज्म की रही धूम, हजारों पर्यटक पहुंचे बायोलॉजिकल पार्क और सफारी

जयपुर : रविवार को गुलाबी नगर में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रिकॉर्ड 4491 पर्यटक पहुंचे, जहां शेर और बाघों की रोमांचक सफारी के लिए 298 पर्यटक विशेष रूप से आए. 

वहीं, झालाना लेपर्ड रिजर्व में भी दोनों पारियों की सफारी हाउसफुल रही, जहां कुल 144 पर्यटकों ने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. हरियाली से सजे जंगलों में वन्यजीवों को देखने का रोमांच पर्यटकों को खूब भाया. हाथी गांव में भी 220 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 19 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. 

इस पूरे पर्यटन प्रबंधन की मॉनिटरिंग डीसीएफ विजयपाल सिंह, एसीएफ प्राची चौधरी और देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई, जबकि रेंज अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, शुभम शर्मा और गौरव चौधरी ने ऑन-ग्राउंड मैनेजमेंट संभाला. 

मानसून के बाद हरियाली से लबरेज जंगलों में वन्यजीवों की चहलकदमी और पर्यावरणीय सौंदर्य ने आज हजारों पर्यटकों को आकर्षित किया. विभागीय समन्वय और सक्रिय व्यवस्थाओं के चलते जयपुर वाइल्डलाइफ टूरिज्म का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.