जयपुरः 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस बनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले जयपुर योग महोत्सव 2024 के तहत ग्रेटर नगर निगम विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहा है. 1500 मिनट तक योग करके विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा. जिसको लेकर आज सुबह 7 बजे भट्टारक जी की नसिया में योग शिविर शुरू हो गया है. योग शिविर कल तक चलेगा. उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी योग शिविर में मौजूद है.
10 जून को ग्रेटर नगर निगम की ओर से इस योग महोत्सव 2024 की शुरुआत की गई थी जो कि 21 जून तक चलेगा, लेकिन इससे पहले ग्रेटर नगर निगम विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहा है. जहां 1500 मिनट तक योग करके विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा.
साथ ही ये महत्वपूर्ण इस लिए भी है क्योंकि 21 जून को योग दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरी दुनिया योग करती नजर आएगी. ऐसे में इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. और आज जयपुर योग महोत्सव 2024 के तहत ग्रेटर नगर निगम विश्व कीर्तिमान बनाएगा.