जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम विधानी और जीरोता में करीब 1 बीघा सरकारी भूमि को मुक्त कराया एवं निजी खातेदारी करीब 6.5 बीघा कृषि भूमि पर 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंम्भिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया. साथ ही जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 40 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंम्भिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन 9 के क्षेत्राधिकार में ग्राम विधानी और जीरोता में करीब 1 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि खसरा नं. 02/862 व खसरा नं. 737 में पर कब्जा और अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार, बाउण्ड्रीवाल, 6 अवैध दुकानें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इस सरकारी भूमि को संरक्षित व सदुपयोंग करने के संबंध में उपायुक्त जोन 9 को पत्र लिखा गया है.
जेडीए द्वारा जोन-09 के क्षेत्राधिकार में ग्राम विधानी में करीब 1.5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर जानकी नगर के नाम से कॉलोनी बसाई जा रही थी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कॉलोनी के लिए निर्मित सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, घुमटी व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए. कान्नडवास में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर कॉलोनी बसाने की कवायद. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रातों-रात बनाये गयी मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, लगाए गए सीमेन्ट के पील्लर ध्वस्त किए.
ग्राम-सारंगपुरा तहसील सांगानेर में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. शिकायत मिलने पर जेडीए का प्रवर्तन दस्ता मौके पर पहुंचा. प्रवर्तन दस्ते ने कॉलोनी के लिए किए गए निर्माण ध्वस्त किए. इसी तरह ग्राम टीलावास तहसील सांगानेर जिला जयपुर में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर और ग्राम-बगरूकलां तहसील सांगानेर में करीब 22 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध कालोनी बसाने की तैयारी थी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने यहां भी कॉलोनी के लिए किए गए निर्माण ध्वस्त किए.