VIDEO: प्रमुख सेक्टर सड़कों के निर्माण को लेकर फोकस, जेडीए आयुक्त आनंदी ने ली समीक्षा बैठक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अपने क्षेत्राधिकार की सेक्टर सड़कों के निर्माण पर फोकस किया जा रहा है. जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में सेक्टर सड़कों के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में सेक्टर सड़कों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमोदित किए गए सेक्टर सड़कों की डिमार्केशन की स्थिति, जमीन अवाप्ति की स्थिति, जमीन अवाप्ति हेतु कम्पनसेशन के लिए जमीन चिन्हित किए जाने की स्थिति, निविदा की स्थिति एवं उपलब्ध जमीन की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक में निदेशक द्वितीय, निदेशक आयोजना, समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, संबंधित समस्त जोन उपायुक्त व अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित रहे. बैठक में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई. आपको बताते हैं कि प्रमुख सेक्टर सड़कों के निर्माण में जेडीए की ओर से क्या कार्यवाही की गई है.

-दांतली आरओबी से लेकर रिंग रोड परियोजना तक 2200 मीटर लंबाई में 60 मीटर सेक्टर रोड
-एवं दांतली आरओबी से लूनियावास रोड तक 1800 मीटर लंबाई में 300 फीट सेक्टर रोड के निर्माण एवं चौडाईकरण हेतु टेण्डर किया जाना प्रस्तावित है
-बालावाला से लाखना होते चंदलाई तक वाया वाटिका तक 23 किमी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य प्रगति पर है
-जिसमें फेज—1 के तहत 8 किमी में सडक निर्माण का कार्य प्रगति पर है
-टोंक रोड से फागी वाया कुमारियावास—तितरिया रोड तक 28 किमी सेक्टर रोड का डिमार्केशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है
-और जेडीए स्वामित्व की भूमि पर सडक निर्माण किया जा रहा है
-बजट घोषणा के अंतर्गत अजमेर रोड से कालवाड रोड तक सेक्टर रोड प्रस्तावित है
-इसके फेज-1 में 5.5 किमी लंबाई में अजमेर रोड से सिरसी रोड तक की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है
-मौके पर डिमार्केशन कर सडक निर्माण किया जाएगा
-वंदे मातरम सर्किल से रिंग रोड तक 4 किमी में 200 फीट सेक्टर सडक,
-भारत माता सर्किल से रिंग रोड तक 4 किमी में 200 फीट सेक्टर सडक,
-पालडी परसा से रिंग रोड तक वाया सेज 12.5 किमी में 250 फीटर सडक सुधारीकरण
-एवं निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है  
-फागी रोड से अजमेर रोड को जोडने वाली लगभग 10 किमी लंबी सेक्टर सडक पर विभिन्न स्थानों पर सडक निर्माण,
-इस्कान मंदिर से मोहनपुरा बालाजी की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सडक का निर्माण,
-इस्कान रोड से जयपुर—सवाई माधोपुर रेलवे लाईन की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सडक का निर्माण मौके पर चल रहा है