जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण में आम लोगों को अपने रोजमर्रा का काम कराने के लिए भीषण गर्मी में भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं. दूसरी तरफ जेडीए के अधिकारी-कर्मचारी है कि उनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं. लोक सेवा गारंटी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले जेडीए के जोन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी किस तरह फाइलों को जानबूझकर अपने पास लंबित रखते हैं. लोक सेवा गारंटी कानून के अनुसार सरकारी विभाग से जुड़े हर प्रकरण के निस्तारण की समय-सीमा निर्धारित की हुई है. इसके अलावा प्रदेश की भजनलाल सरकार का सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना और सरकारी विभाग से जुड़े काम को त्वरित गति से निपटाने पर है.
मुख्य सचिव सुधांश पंत लगातार सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण कर वहां लंबित प्रकरणों की जानकारी ले रहे हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण में भी मुख्य सचिव सुधांश पंत दो बार औचक निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारी-कर्मचारियों के कक्ष में जाकर वहां फाइलों की पेडेंसी चैक की. उन्होंने लापरवाह कार्मिकों को चेतावनी भी दी. जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल भी लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा बैठक लेती रही है, लेकिन जेडीए में तैनात कार्मिकों के रवैए को देखकर लगता है उन पर इन तमाम चेतावनियों और हिदायतों का कोई असर नहीं हैं. जेडीए के जोन कार्यालयों के कार्मिकों की इस बेखौफ चल रही लापरवाही को लेकर पूरे मामले की पड़ताल की. इसमें सामने आया कि जिन प्रकरणों के निस्तारण की समय-सीमा बीत चुकी है, वे प्रकरण समय सीमा बीतने के कई दिन गुजरने के बाद भी आज तक जोन कार्यालयों में लंबित चल रहे हैं. आपको सबसे पहले बताते हैं कि समय-सीमा पार कर चुके कितने प्रकरण किस जोन में लंबित हैं.
समय-सीमा पार कहां कितने प्रकरण लंबित:
-लोक सेवा गारंटी कानून के तहत नाम हस्तांतरण के प्रकरण के निस्तारण की समय सीमा 30 दिन,
-भूखंड के उप विभाजन और पुनर्गठन के प्रकरण के निस्तारण की समय सीमा 45 दिन
-और पट्टा जारी करने की समय-सीमा 30 दिन है
-लेकिन जेडीए में कुल 3102 प्रकरण ऐसे लंबित है जिनके निस्तारण की समय सीमा बीत चुकी है
-पृथ्वीराज नगर उत्तर प्रथम जोन में 37 प्रकरण, पृथ्वीराज नगर उत्तर द्वितीय जोन में 23 प्रकरण,
-पृथ्वीराज नगर दक्षिण प्रथम जोन में 80 प्रकरण, पृथ्वीराज नगर दक्षिण द्वितीय जोन में 95 प्रकरण,
-जोन 1 में 35,जोन 2 में 21, जोन 3 में 6 और जोन 4 में 58 प्रकरण लंबित हैं
-जोन 5 में 205, जोन 6 में 106, जोन 7 में 90 और जोन 8 में 76 प्रकरण लंबित है
-जोन 9 में 114, जोन 10 में 118, जोन 11 में 860 और जोन 12 में 898 प्रकरण लंबित है
-जोन 13 में 87 और जोन 14 में 193 प्रकरण लंबित चल रहे हैं
जेडीए के जोन कार्यालय में लंबित प्रकरणों को लेकर फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से की गई पड़ताल में यह भी सामने आया कि कई प्रकरण तो ऐसे हैं जिनके निस्तारण की निर्धारित अवधि पूरे हुए 90 से लेकर 262 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद ये प्रकरण अब तक जोन कार्यालयों में लंबित हैं. नजीर के तौर पर बताते हैं कुछ ऐसे ही प्रकरण.
जोन कार्यालय में लंबित प्रकरण:
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 138081 का पूर्व से जारी लीज होल्ड के स्थान पर फ्री होल्ड जारी करने का प्रकरण निस्तारण की समय-सीमा बीतने के बावजूद 262 दिन से लंबित हैं
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 142437 का उप विभाजन का प्रकरण निस्तारण की समय-सीमा बीतने के बावजूद 226 दिन से लंबित हैं
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 146410 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की समय-सीमा बीतने के बावजूद 203 दिन से लंबित हैं
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 146071 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की समय-सीमा बीतने के बावजूद 191 दिन से लंबित हैं
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 150669 का प्रकरण 175 दिन से और एप्लिकेशन नंबर 105463 का प्रकरण 168 दिन से लंबित है
-जोन 3 में एप्लिकेशन नंबर 155535 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 164 दिन से लंबित है
-जोन 10 में एप्लिकेशन नंबर 153934 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 154 दिन से लंबित है
-जोन 12 में एप्लिकेशन 151349 नंबर का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 148 दिन से लंबित है
-जोन 9 में एप्लिकेशन नंबर 142595 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 147 दिन से लंबित है
-पृथ्वीराज नगर उत्तर द्वितीय जोन में एप्लिकेशन नंबर 155795 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 130 दिन से लंबित है
-जोन 1 में एप्लिकेशन नंबर 114150 का उप विभाजन का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 129 दिन से लंबित है
-जोन 1 में एप्लिकेशन नंबर 144168 का उप विभाजन का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 122 दिन से लंबित है
-जोन 13 में एप्लिकेशन नंबर 128200 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 108 दिन से लंबित है
-जोन 6 में एप्लिकेशन नंबर 151754 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 106 दिन से लंबित है
-जोन पृथ्वीराज नगर दक्षिण प्रथम में एप्लिकेशन नंबर 153856 का उप विभाजन का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 95 दिन से लंबित है
-जोन 11 में एप्लिकेशन नंबर 154778 का पट्टा जारी करने का प्रकरण निस्तारण की अवधि बीतने के बाद 94 दिन से लंबित है
जेडीए के जोन कार्यालयों के कार्मिक समय पर फाइलों का निस्तारण नहीं कर रहे हैं. कई कार्मिक कई दिन तक फाइल अपने पास लंबित रखते हैं, उन्हें आगे नहीं भेजते हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने ऐसे प्रकरणों को खंगाला जिनमें एक कार्मिक के पास कोई प्रकरण पिछले 50 दिन से अधिक समय से लंबित है. आपको बताते हैं कि किस जोन में किस कार्मिक के पास कितने दिन से प्रकरण लंबित है.
जोनवार कार्मिकों के पास लंबित प्रकरण:
-एप्लिकेशन नंबर 159329 का पट्टे जारी करने का प्रकरण जोन 11 में कनिष्ठ सहायक के पास पिछले 100 दिन से लंबित है
-इसी प्रकार जोन 11 में एप्लीकेशन नंबर 160147,160114,160144,160149,160408,160966,160696,162633
-और एप्लिकेशन नंबर 165608 के प्रकरण एक ही कार्मिक के पास पिछले 79 दिन से 97 दिन तक लंबित है
-जोन 5 में एप्लिकेशन नंबर 166740 का पट्टा जारी करने की फाइल अधिशासी अधिकारी के पास पिछले पांच दिन से लंबित है
-जोन 11 में एप्लीकेशन नंबर 134913,166807,168386,157965,159328,163367,163444,169312,166800
-और एप्लीकेशन नंबर 169649 के प्रकरण एक ही कार्मिक के पास पिछले 63 दिन से लेकर 71 दिन तक लंबित है
-जोन 13 में एप्लिकेशन नंबर 119368 और एप्लिकेशन नंबर 142543 के पट्टे जारी करने के प्रकरण सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पास 60 दिन से लंबित है
-जोन 13 में ही एप्लिकेशन नंबर 163716 और 149886 के प्रकरण एक ही कार्मिक के पास 60 दिन से लंबित है
-जोन 10 में एप्लिकेशन नंबर 163417,166087,166098,166132,166478,166642,166745,166756
-और एप्लिकेशन नंबर 168354 के प्रकरण सहायक लेखा अधिकारी के पास पिछले 60 दिन से लंबित है