JDA एक और आवासीय योजना करेगा लॉन्च, आयुक्त आनंदी ने दी जानकारी

JDA एक और आवासीय योजना करेगा लॉन्च, आयुक्त आनंदी ने दी जानकारी

जयपुर : JDA एक और आवासीय योजना लॉन्च करेगा. JDA में शामिल नए इलाके में योजना लॉन्च करेगा. JDA आयुक्त आनंदी ने मीडिया को जानकारी दी है. तीन नई योजनाओं की लॉटरी के मौके पर जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि JDA एक और योजना लॉन्च करेगा. JDA रीजन में जो नया इलाका शामिल किया जाने वाला है उस नए इलाके में JDA नई योजना लॉन्च करेगा. गौरतलब है कि JDA ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है. 

 

JDA रीजन में बढ़ोतरी मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है. JDA रीजन को दोगुना किए जाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है. मौजूदा 3 हजार वर्ग किमी से बढ़ाने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव बढ़ाकर 6 हजार वर्ग किलोमीटर करने का है.