जेडीए चार और नई आवासीय योजनाएं लाने की कर रहा तैयारी, फिर से भाग्य आजमाने का मिलेगा मौका, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः हाल ही घोषित तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी में असफल रहने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खबर है. जयपुर विकास प्राधिकरण अगले महीने चार और नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारी कर रहा है. इन योजनाओं में फिर से भाग्य आजमाने का इन आवेदकों को मौका मिलेगा. 

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों जेडीए ने तीन आवासीय योजनाएं लांच कराई थी. लांच की गई अटल विहार,गोविंद विहार और पटेल नगर की लॉटरी निकाली जा चुकी है. इनमें अटल विहार के लिए  कुल 83 हजार 541 आवेदन, गोविंद विहार के लिए 1 लाख 33 हजार 313 आवेदन और पटेल नगर के लिए  52 हजार 205 आवेदन जेडीए को प्राप्त हुए थे. इन तीनों योजनाओं को लेकर लोगों के मिले जबरदस्त रिस्पांस के चलते जेडीए अगले महीने चार और नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारी कर रहा है. अगले महीने तीन आवासीय योजनाएं लाने की घोषणा तो खुद नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा कर चुके हैं. 

आवासीय योजना नंबर- एक
-जेडीए के जोन 12 में सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास 18.69 हैक्टेयर भूमि पर नई आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है
-तहसील रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़मयदौलतपुरा में प्रस्तावित इस योजना में 357 भूखंड हैं
-इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए 95 भूखंड और
-निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 88 भूखंड आरक्षित किए गए हैं
-जेडीए की परियोजना कार्य समिति इस योजना को हरी झंडी दे चुकी है
-रेरा राजस्थान में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए जेडीए जल्द आवेदन करेगा
-इसके बाद ही इस योजना की विधिवत लांचिंग की जाएगी
-इसके बाद जेडीए की ओर से योजना के लिए लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे
-प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकालकर आवंटियों को भूखंड का आवंटन किया जाएगा
-योजना में ग्रुप हाउसिंग,फ्लैट्स,रिसोर्ट,कमर्शियल और रिटेल कमर्शियल के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं
-योजना की भूमि में से ही जोनल प्लान की 100 फीट और 160 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है
-इसकी 1.25 हैक्टेयर भूमि स्कूल व खेल के मैदान के लिए आरक्षित रखी गई है
-इस योजना की आरक्षित दर फाइनल करने की तैयारी चल रही है
-इसके बाद रियल एस्टेट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी में योजना का पंजीकरण कराया जाएगा
-इसके बाद जेडीए इस योजना को लांच करेगा

आवासीय योजना नंबर-दो
-जेडीए के जोन 12 में ग्राम मंशारामपुरा तहसील जयपुर के खसरा नंबर 37,38 ,72 व 105 पर प्रस्तावित है
-12.77 हैक्टयेर भूमि पर प्रस्तावित यह योजना निवारू से लालंचदपुरा जाने वाली सड़क पर स्थित है
-योजना का भू उपयोग आवासीय,व्यावसायिक और आंशिक अन्य रिक्रिएशनल है
-योजना का रियल एस्टेट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी में पंजीकरण किया जा चुका है
-योजना की आरक्षित दर 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित की गई है
-योजना के कुल 157 भूखंडों में से ईडब्लूएस के 39,एलआईजी के 70,
-एमआईजी ए के 25 भूखंड और एमआईजी बी के 23 भूखंड हैं

आवासीय योजना नंबर-तीन
-ग्राम बस्सी के खसरा नंबर 1629,1630 व 1631 की 13.95 हैक्टेयर भूमि पर यह योजना प्रस्तावित है
-जेडीए के जोन 13 की यह योजना बस्सी के नजदीक स्थित है
-योजना की अधिकांश भूमि का भू उपयोग आवासीय है
-योजना का रियल एस्टेट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी में पंजीकरण कराया जा चुका है
-योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है
-योजना के कुल 233 भूखंडों में से ई डब्लूएस के 131 भूखंड,एलआईजी के 36 भूखंड
-और एमआईजी ए के 66 भूखंड है. 

आवासीय योजना नंबर-चार
-टोंक रोड से चाकसू की तरफ जाने वाली सड़क पर मौके की जगह पर यह योजना स्थित है
-चाकसू कस्बे की तरफ जाने वाली 200 फीट सड़क पर स्थित यह योजना टोंक रोड से भी बहुत नजदीक है
-इस योजना के कुल भूखंडों की संख्या 455 है
-इनमें से उच्च आय वर्ग के 48, मध्यम आय वर्ग ए के 90 भूखंड, मध्यम आय वर्ग बी के 12 भूखंड,
-आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 44 भूखंड और निम्न आय वर्ग के 107 भूखंड हैं
-इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 3,फ्लैट्स के लिए 3 और व्यावसायिक उपयोग के 64 भूखंड हैं
- 200फीट सड़क की तरफ जेडीए की ओर से योजना में बड़े व्यावासायिक भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं
-ग्राम काठावाला जुझारूपुरा स्थित इस योजना की आरक्षित दर 25 हजार से 30 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रहने की संभावना है
-रियल एस्टेट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी में योजना का पंजीकरण कराने की तैयारी चल रही है

Advertisement