VIDEO: जेडीए ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की हुई बैठक, विभिन्न यातायात सुधार लागू करने के किए फैसले, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की आज हुई बैठक में शहर के यातायात सुधार के फैसले किए गए. बैठक में शहरी परिवहन से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई.

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये गये. बैठक में एडीशनल कमिशनर ट्रेफिक, सचिव जेडीए, डीसीपी ट्रेफिक, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता -सदस्य सचिव ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड , मुख्य सतर्कता अधिकारी नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, राजस्थान आवासन मण्डल, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, स्मार्टसिटी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, रीको के अधिकारीगण एवं मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा हुई और कई फैसले किए गए.

 -जेसीटीएसएल द्वारा वर्तमान में संचालित बसों हेतु 150 नवीन बस शेल्टर्स निर्माण हेतु परिवहन विभाग, नगर निगम,
-जेसीटीएसएल एवं पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे करवाये जाने का निर्णय लिया गया
-बैठक में जेसीटीएसएल द्वारा 300 इलेक्ट्रिक बसों हेतु 45 हजार वर्गमीटर भूमि की मांग रखी गई.
-सड़क पर फुटपाथ निर्माण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए
-यातायात के सुगम संचालन के दृष्टिगत 80 फीट एवं अधिक चौडाई की सडकों पर आवश्कतानुसार डिवाइडर बनाए जाएंगे
-यातायात पुलिस की सिफारिश पर इन सड़कों को डिवाइडर बनाए जाएंगे
-यातायात सुधार हेतु मुख्य सडकों - दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म, विजय पथ, पटेल मार्ग एवं स्वर्ण पथ, महेश नगर, देवी नगर,
-किंग्स रोड, शांति नगर, गोपालपुरा से जनपथ क्रॉसिंग पर डिवाइडर या मीडियन लगाने के निर्देश दिए गए
-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की तरफ जाने वाले संस्थान पथ की चौडाई बढाने के निर्देश दिए
-जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हीरापुरा बस टर्मिनल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है,
-टर्मिनल को परिवहन विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए
-ए.आई. आधारित नियत्रित सिग्नलों में अपग्रेड करने हेतु ट्रेफिक सिंग्नलों की डिटेल उपायुक्त पुलिस (ट्रैफिक) से प्राप्त कर बजट हेतु प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया है
-यातायात पुलिस द्वारा कार्य का विस्तृत स्कोप ऑफ वर्क उपलब्ध कराने हेतु डीसीपी ट्रेफिक पुलिस को पत्र प्रेषित किया गया
-ई रिक्शा व ई कार्ट के संचालन के लिए जारी अधिसूचना सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए
-ट्रेफिक सिग्नल के रंग से ट्रैफिक पोल एसएलकट चौराहा, ओटीएस चौराहा, बजाज नगर तिराहा, गणेश मंदिर चौराहा,
-राजस्थान यूनिवर्सिटी, पोलो सर्किल, सोडाला चौराहा, 200 फिट बाईपास, गोपालपुरा चौराहा,
-रिद्वी सिद्वी चौराहा, धोबीघाट सर्किल पर लगवाये जाने प्रस्तावित है
-बस स्टॉप दिल्ली रोड एवं बजरी मंडी पर स्थित बस स्टॉप पर बैठने के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने के नगर निगम को निर्देश दिए गए
-यादगार एवं अजमेरी गेट के मध्य मीडियन हटवाये जाने की आवश्यकता के संबंध में कन्सलटेन्ट से सर्वे कराया गया है  
-सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है