जेडीए अब नगर निगम क्षेत्र में नहीं कराएगा विकास कार्य, खर्च राशि का करना पड़ता है समायोजन

जयपुरः जेडीए अब नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराएगा. जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराएगा. क्योंकि विकास कार्य पर खर्च राशि का समायोजन करना पड़ता है. भूमि की नीलामी राशि के हिस्सेदारी में समायोजन करना पड़ता है. जेडीए नीलामी राशि की 15% राशि निगम को देता है. 

नगर निगम सीमा में भूमि की नीलामी में से राशि देता है. निगम सीमा में पिछले कुछ समय से नीलामी के लिए बड़े भूखंड उपलब्ध नहीं है. जबकि विकास कार्यों पर खर्च राशि इससे अधिक रहती है. ऐसे में पूरी तरह से समायोजन नहीं हो पता है. जेडीए को विकास पर खर्च राशि की भरपाई नहीं हो पाती है. इसी के चलते जेडीए अब केवल निगम को उसकी हिस्सेदारी देगा.