VIDEO: झाबरमल स्मृति व्याख्यान, पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

जयपुर: सृजनात्मक साहित्य एवं पत्रकारिता  पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. राजस्थान पत्रिका के तत्वाधान में 32वां झाबरमल स्मृति व्याख्यान एवं पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह झालाना स्थित पत्रिका कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर व फर्स्ट इंडिया चैनल हैड जगदीश चंद्र ने  समारोह में बतौर अतिथि  शिरकत की समारोह के दौरान साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखनी वाले 4 लोगों को सम्मानित किया गया.

राजस्थान पत्रिका द्वारा अपने अलग-अलग परिशिष्टओ  में प्रकाशित श्रेष्ठ कहानी व कविता के लिए हर वर्ष जबल झाबरमल स्मृति व्याख्यान समारोह एव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसके चलते आज आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कहानी कविता के क्षेत्र में श्रेष्ठ लेखनी के अलग-अलग चार लोगों को सम्मानित किया गया राजस्थान पत्रिका द्वारा पत्रकारिता के पुरोधा पंडित झाबरमल शर्मा के नाम से यह पुरस्कार वितरण समारोह पिछले 32 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज यह समारोह आयोजित किया गया जिसमें पहला पुरस्कार जोधपुर के रवि दत्त शर्मा को कहानी "गुमशुदा" के लिए वह कविता में पहला पुरस्कार कविता " 80 पार के बुजुर्ग" के लिए दिया गया कहानी में दूसरा पुरस्कार जोधपुर की शालिनी गोयल को उनकी कहानी "मिठाई" व कविता में छत्तीसगढ़ के राजीव ठाकुर को उनकी कविता "स्त्रियां नदियां होती है" के लिए दिया गया.

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उदय माहुरकर ने कहा कि हमें पत्रकारिता में हो रहे नए परिवर्तनों  चुनौतियों के लिए हमें तैयार रहना चाहिए,,, साथ-साथ इतिहास की भी पूरी जानकारी होना आवश्यक है. माहुरकर ने कहा कि हमें इतिहास को अपने स्तर पर पढ़कर समझना होगा. क्योंक पूर्व में जो हमें पढ़ाया गया है वह एक विशेष

दृष्टिकोण के तहत पढ़ाया गया इतिहास है. इस दौरान उदय माहुरकर ने अपने संबोधन में कई हिस्ट्री कल राजाओं के युद्ध व उनके जीवन की कहानियां सुनाई उनके जीवन संघर्ष से मिलने वाले ज्ञान को ग्रहण करने के बारे में कहा समारोह के दौरान फर्स्ट इंडिया के चैनल हैड जगदीश चंद्रा ने पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब  कोठारी को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार जताया समारोह को लेकर शुभकामनाएं दी.

समारोह में पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब कोठारी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण शर्मा, अरुण चतुर्वेदी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनमी, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, समाज कल्याण विभाग सचिव समित शर्मा, आईपीएस राहुल प्रकाश, महात्मा गांधी चिकित्सा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ एम एल स्वर्णकार, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

...फर्स्ट इंडिया के लिए दिनेश तिवारी की रिपोर्ट, जयपुर