संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल बोले- विपक्ष के लिए दरवाजे खुले, दादी, नाना-नानी अपमानजनक शब्द नहीं

जयपुरः संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे दरवाजे प्रतिपक्ष के लिए खुले. विपक्ष के लिए दरवाजे खुले हैं. वार्ता करने में कोई दिक्कत नहीं. दादी, नाना-नानी अपमानजनक शब्द नहीं है. 

स्पीकर वासुदेव देवनानी भावुक हो गए. इस बारे में तो सोचना चाहिए. वार्ता के लिए हम तैयार गतिरोध टूटे. हमारे सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी इस बारे में हम बात करेंगे. डोटासरा मेरे मित्र हैं, लेकिन सदन में मेरी भूमिका अलग है. मेरी भूमिका साफ है सदन सुचारू चले. मैं संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व निभा रहा हूं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन्हें भी बड़प्पन रखना चाहिए. मैं पूरी कोशिश करूंगा. अगर डायलॉग पर वो नहीं आए तो हम सख्त फैसला लेंगे. 27 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उसमें हम आगे की रणनीति बनाएंगे. 

Advertisement