Mahakumbh Stampede: भगदड़ हादसे पर न्यायिक जांच के आदेश, 3 सदस्यीय आयोग करेगा जांच

Mahakumbh Stampede: भगदड़ हादसे पर न्यायिक जांच के आदेश, 3 सदस्यीय आयोग करेगा जांच

प्रयागराज: भगदड़ हादसे पर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है. सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है. 3 सदस्यीय आयोग भगदड़ की जांच करेगा. HC के पूर्व जज हर्ष कुमार आयोग के अध्यक्ष है. जांच आयोग में पूर्व DGP वीके गुप्ता शामिल है. पूर्व IAS डीके सिंह भी जांच आयोग में होंगे. भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. 

बता दें कि महाकुंभ बुधवार को 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई. हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है. 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है. करीब 60 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. 

30 श्रद्धालुओं की मौतः
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से बेरिकेड्स टूटे गए थे और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.