बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, मनोहरलाल खट्टर ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता

बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, मनोहरलाल खट्टर ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्लीः कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मनोहरलाल खट्टर ने कैलाश गहलोत को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि मेरे लिए AAP को छोड़ना इतना आसान नहीं था. मैंने आज तक किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लिया.

मेरा राजनीति करने का और कोई मकसद नहीं था मैं राजनीति में दिल्ली वासियों की सेवा करने के लिए जुड़ा. और दिल्ली का किस तरह विकास कर सकें इसलिए जुड़ा. लेकिन AAP का ज्यादा समय केंद्र सरकार से लड़ने में जा रहा है इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया और आज दिल्ली और दिल्ली वासियों की सेवा करने के लिए भाजपा के परिवार से जुड़ा हुं.

बता दें कि कैलाश गहलोत ने कल ही AAP से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत की जहां मर्जी, वहां जाए.

कैलाश गहलोत ने AAP पर लगाए आरोप
कैलाश गहलोत ने कल (17 नवबंर) AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय  आम आदमी पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. भीतर से चुनौतियां, उन्हीं मूल्यों के लिए जो हमें AAP में लाए थे. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को टाल दिया है, जिससे कई वादे अधूरे रह गए हैं. अब यमुना नदी शायद पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित हो गई है. 

इसके अलावा, अब 'शीशमहल' जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी हैं. एक और दर्दनाक बात यह रही है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं. इसने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को भी गंभीर रूप से कमज़ोर कर दिया है.  

अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना ज़्यादातर समय केंद्र से लड़ने में बिताती है, तो दिल्ली का वास्तविक विकास नहीं हो सकता. मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं. यही वजह है कि मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.