लखनऊ: सावन के आगाज के साथ ही कांवड यात्रा की शुरुआत होगी. 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में अब इसको यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नजर रहने वाली है. कांवड़ यात्रा मार्ग पर भंडारों के भोजन की भी जांच होगी. भोजन में गड़बड़ी मिलने पर पांडाल हटाए जाएंगे. शिवभक्त के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था रहेगी, FSDA ने गाइडलाइन जारी की. निरंतर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजेश कुमार ने निर्देश जारी किए.
हर दिन जुटाए गए सैंपल्स के बारे में जानकारी प्रदेश मुख्यालयों को साझा करनी होगी. कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस और अंडे की दुकानें बंद रहेगी. खाद्य पदार्थों की मनमानी कीमत पर भी नजर रहेगी. 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है.