SUV कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलताजी से जल भरकर चाकसू जा रहा था युवक

जयपुरः जयपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा हो गया. SUV कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत हो गई है. JLN मार्ग पर गाड़ी की टक्कर के बाद युवक पहले बोनट पर गिरा. और बोनट पर गिरने के बाद कांवड़िया कार के नीचे आ गया. जिसके बाद कार उसे करीब 50 मीटर तक घसीटती ले गई. 

दरअसल युवक सूरज शर्मा गलताजी से जल भरकर चाकसू जा रहा था. इस दौरान JLN मार्ग पर आज सुबह करीब 4 बजे ये हादसा हो गया. जहां गाड़ी की टक्कर के बाद कांवड़िया पहले बोनट पर गिरा और फिर कार के नीचे आ गया. इसके बाद कार उसे करीब 50 मीटर तक घसीटती ले गई. हादसे में कांवड़िए की मौत हो गई है. 

जबकि घटना के बाद ड्राइवर एसयूवी को लेकर फरार हो गया. ऐसे में मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुटी. और उसका पता लगाया जा रहा है.