करौली: करौली में निजी बस और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है. कार सवार यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
गंगापुर से तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने कार को टक्कर मारी. इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर गुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया है.
कार सवार 4 ने कार में ही तोड़ा दम, एक की गंगापुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक कार सवारों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
#Karauli: निजी बस और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) December 24, 2024
करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास हुआ हादसा, मध्य प्रदेश के बताए जा रहे कार सवार यात्री, गंगापुर से तेज रफ्तार.... #RajasthanWithFirstIndia #KarauliNews @KarauliPolice pic.twitter.com/sWfxRdt3nt