जयपुर: 1st इंडिया न्यूज CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहला SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू लिया. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी को उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक राजस्थान का निर्माता कहा. केंद्रीय मंत्री ने उनके राजनीतिक जीवन और विचारधारा को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि "भैरों सिंह जी एक साधारण पृष्ठभूमि से उठकर असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचे, उनके आदर्श और नीतियां वर्षों तक प्रासंगिक रहेंगी. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय भैरों सिंह जी ने 'अंत्योदय', 'मेरा गांव मेरा काम', और 'काम के बदले अनाज' जैसी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को सशक्त बनाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि "आज जो बदलाव हम देश में देख रहे हैं, उसकी नींव पहले ही रख दी गई थी.
पर्यटन पर संबल और सुरक्षा का विश्वास:
आतंकवाद और भारत-पाक तनाव के कारण पर्यटन पर पड़ रहे प्रभावों की बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति के चलते, लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद, कश्मीर में पर्यटकों की संख्या लौट रही है. पिछले साल, लगभग 2.4 करोड़ लोगों ने कश्मीर का दौरा किया और ऐसी घटनाओं का दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. मंत्री ने यह भी विश्वास दिलाया कि भारत में धार्मिक पर्यटन ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. उज्जैन और काशी जैसे तीर्थस्थलों को कॉरिडोर निर्माण और अन्य सुधारों के माध्यम से विकसित किया गया है, जिससे भारत के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है,” उन्होंने कहा.
भारत-पाक तनाव पर मंत्री की टिप्पणी:
पाकिस्तान की हालिया हरकतों पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत ने हर बार माकूल जवाब दिया है. भारत अब खून और पानी को एक साथ नहीं बहने देगा, हमारी जल संधि को पुनर्विचार के तहत रखा गया है. पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारत की स्थिति कड़ी है और कड़ी ही रहेगी, उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर जोर डाला. अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के भारत के धार्मिक स्थलों की ओर रुझान पर मंत्री ने कहा कि भारत का आध्यात्मिक टूरिज्म नई ऊंचाइयों पर है. यह जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा.
तीर्थस्थलों पर पर्यटन का रुझान बढ़ा:
धार्मिक स्थलों की ओर बढ़ता पर्यटकों का रुझान, उज्जैन और काशी जैसे स्थलों का उल्लेखनीय विकास हुआ. मंत्री ने बताया कि उज्जैन में एक सप्ताह में जितने तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, वह पहले पूरे वर्ष में पहुंचते थे.
पर्यटकों को देश से डरने की आवश्यकता नहीं:
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए पर्यटकों को डरे बिना अपनी यात्रा करनी चाहिए. आज का भारत इतना मजबूत है कि देश के प्रत्येक निवासी और पर्यटक खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सकता है.