जयपुरः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन किया. सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने युवा तरुणाई की आवाज को सुना. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया को धन्यवाद. कि राजस्थान को मेजबानी का मौका दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है.
गांव, गली से निकलकर प्रतिभा आती है. ऐसे युवाओं को तराशने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. पहले मेडल के लिए हमारी आंखें तरसती थी. लेकिन PM मोदी का धन्यवाद कि अब हर साल देशभर में प्रतिभाएं निकलेंगी. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो जागो और दुनिया पर छा जाओ.
मैं युवाओं को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं. पूरी लगन से खेलों में हिस्सा लें,सपने वो हैं जो सोने नहीं दे. डर के आगे जीत है.