जयपुर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज होगी. राजस्थान के 7 शहरों में 24 खेल होंगे, 7000 प्रतिभागी अपना दमखम दिखाएंगे. प्रदेश में 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच विभिन्न गेम्स आयोजित होंगे.
पहली बार राजस्थान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा. देशभर की 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के 7000 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. आज शाम 6 बजे जयपुर के SMS स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी.
बॉलीवुड सिंगर की परफॉमरेंस के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम होंगे. जयपुर में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ,साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं होंगी.
अजमेर में 26 से 28 नवंबर तक रग्बी और खो-खो के मुकाबले होंगे. उदयपुर 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक जूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग-कयाकिंग की मेजबानी करेगा. बीकानेर में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक कबड्डी और भारोत्तोलन के मुकाबले होंगे.
जोधपुर में 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक योगासन और टेबल टेनिस का आयोजन किया जाएगा. कोटा 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक तलवारबाजी और वॉलीबॉल का केंद्र होगा. भरतपुर में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक बॉक्सिंग और कुश्ती के मुकाबले होंगे.