किरोड़ी लाल मीणा ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का किया शुभारंभ, जानें इससे किसानों को क्या होगा फायदा

जयपुर: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 'शिविर लगाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है.

शिविर में पॉलिसी लेने से वंचित रहे किसान कृषि पर्यवेक्षक से पॉलिसी प्राप्त कर सकेंगे. खरीफ फसल के लिए दो प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम किसान को अदा करना पड़ता है.

अभियान का उद्देश्य
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ही हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य है गांव के किसानों को अपनी फसल का बीमा कराने के लिए प्रेरित करना है. 

सरकार की ओर से मिलता है बीमा 
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2016 को की थी. इस योजना के तहत किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. इसमें फसलों का सूखा, आंधी-तूफ़ान, बेमौसम बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि, कीट संक्रमण जैसे दुष्प्रभावों  से बीमा सुरक्षा दी जाती है. यदि किसान की फसल किन्ही कारणों से प्रभावित होती हैं तो किसान खुद अपने मुआवजे की मांग कर सकता है.