केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर, पहली जीत की होगी तलाश, जानें किसका पलड़ा भारी

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर, पहली जीत की होगी तलाश, जानें किसका पलड़ा भारी

नई दिल्लीः आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाना है. दोनों टीमें आमने सामने होगी. खास बात ये होगी कि दोनों ही टीमों के लिए सीजन का दूसरा मैच होगा और दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हर चुकी है. ऐसे में आज एक टीम को जीत मिलना तय है. इसके साथ ही टीम सीजन में अपना खाता खोलेगी. 

केकेआर को आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान रहाणे की शानदार पारी के बावजूद भी टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी. वहीं आरआर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों की करारी शिकस्त दी थी. 

हेड टू हेड में कांटे की टक्करः
वहीं अगर बात करे दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की तो केकेआर और राजस्थान टीमों के बीच अभी तक रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है. और दोनों ही टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं. जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे है. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी. 

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्त्जे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. 

Advertisement