जयपुर हेरिटेज निगम की कार्यवाहक मेयर बनीं कुसुम यादव, 2 महीने का रहेगा कार्यकाल

जयपुरः कुसुम यादव जयपुर हेरिटेज निगम की कार्यवाहक मेयर बनीं है. जिनका 2 महीने का कार्यकाल रहेगा. पार्षद चुनाव के वक्त भाजपा ने कुसुम यादव को टिकट नहीं दिया था. इसके बाद कुसुम बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनीं थी. 

चुनाव जीतने के बाद कुसुम यादव ने भाजपा को समर्थन दिया था. तब बीजेपी ने कुसुम को मेयर पद का उम्मीदवार भी बनाया था. कुसुम भाजपा के कार्यकर्ता अजय यादव की पत्नी है. कुसुम खुद भी दूसरी बार वार्ड 74 से नगर निगम में पार्षद बनी. 

इससे पहले बीजेपी में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष भी रह चुकी है. इससे पहले हेरिटेज निगम में कांग्रेस के 8 पार्षद बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए. निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से परेशान होकर कांग्रेस छोड़ी. कांग्रेस के 12 से ज्यादा पार्षद पिछले 3 महीने से भाजपा नेताओं के संपर्क में थे.