नई दिल्लीः CWC बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आपसी एकता की कमी हमें नुकसान पहुंचाती है. एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है. जब तक हम एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. आपस में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला बंद नहीं करेंगे.
तो अपने विरोधियों को राजनीतिक शिकस्त कैसे दे सकेंगे ? संगठन के स्तर पर सभी कमजोरियों को दुरुस्त करने की जरूरत है. कई राज्यों में हमारा संगठन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. संगठन का मजबूत होना हमारी सबसे बड़ी जरूरत है. हम पुराने ढर्रे पर चलते हुए हर समय सफलता नहीं पा सकते है.
कई बार हम खुद अपने सबसे बड़े शत्रु बन जाते हैं. ब्लॉक, जिला से लेकर AICC तक बदलाव लाना होगा. EVM ने चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है.
देश में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का दायित्व है. बार-बार इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या आयोग यह दायित्व निभा रहा है ?