अयोध्याः भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज अयोध्या नहीं जाएंगे. आडवाणी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे. आडवाणी सर्दी की वजह से अयोध्या नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि श्रीराम भक्तों का 500 वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है.
आपको बता दें कि आज सभी राम भक्तों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. भगवान राम अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजेंगे. प्राण-प्रतिष्ठा की विधि होने के बाद आमजन भगवान श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे. रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से जारी है और आज प्राण प्रतिष्ठा का अंतिम शुभ संस्कार के साथ मंदिर में प्रभु राम विराजेंगे .16 जनवरी को सबसे पहले मुख्य यजमान द्वारा प्रायश्चित्त क्रिया की गई. फिर इसके बाद कलश पूजन के साथ मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया और मंदिर में प्रवेश के साथ जलयात्रा और अधिवास शुरू हुए. अधिवास में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मूर्ति जल,अन्न, औषधि, केसर, शहद समेत अन्य पवित्र चीजों से अधिवास कराया गया.
श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम् ।
नवकंजलोचन, कंज-मुख कर-कंज पद-कंजारुणम्।।
राम जिनका नाम, अयोध्या जिनका धाम...
500 साल बाद आज प्राण प्रतिष्ठा का काम पूरा होने जा रहा है. आज अयोध्या में बने भव्य मंदिर में प्रभु राम विराजेंगे . रामलला के विराजमान होने से पहले विशेष पूजा की जाएगी. दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर विशेष पूजा शुरू होगी और 84 सेकंड के विशेष मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में पूजा करेंगे. फिर रामलला की मूर्ति से पर्दा उठाएंगे . मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष मुहूर्त है. 12 बजकर 29 मिनट 08 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक मुहूर्त होगा. यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का है. काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़, आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्य अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. इस दौरान 150 से अधिक परंपराओं के संत-धर्माचार्य और 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तटवासी, द्वीपवासी, जनजातीय परंपराओं की भी उपस्थिति होगी.
बस कुछ घंटे में 500 साल का इंतजार खत्म होगा. दोपहर 12ः20 बजे से रामलला प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू होगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी आज सुबह 10ः25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 10ः55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पर पहुंचने का कार्यक्रम है. दोपहर 12ः05 से 12ः55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. दोपहर 12ः55 बजे पूजा स्थल से रवाना होंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2ः10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे.