पीएम यशस्वी योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

नई दिल्लीः पीएम यशस्वी योजना के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- yet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अगस्त, 2023 तक है. 

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथी 10 अगस्त रखी गयी थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है. परीक्षा 29 सितंबर 2023 को आयोजित कराई जायेगी. ढ़ाई घंटे की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. लेकिन इसमें सिर्फ 9वीं से 11वीं तक के छात्र ही अप्लाई कर सकते है. ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की आय प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपये से कम हो. 

ऐसे करें अपलाईः
NTA YET की आधिकारिक साइट yet.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद PM YASASVI Entrance Test 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
फिर रजिस्टर करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का जमा कर दें.