जोधपुरः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव ने आज अंतिम सांस ली. इसके बाद कागा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. अश्विनी वैष्णव और छोटे भाई आनंद प्रकाश वैष्णव ने पिता को मुखाग्नि दी. अपने पिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद पीपी चौधरी, सांसद लुंबाराम, विधायक अतुल भंसाली, विधायक भैराराम सियोल सहित कई जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित समाज के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने की शोक संवेदना व्यक्त:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल ने अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर गहरा शोक जताया. राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर दुख जताया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊ लाल वैष्णव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जताया शोक :
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शोक जताया है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. ॐ शांति !
कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक पर कांग्रेस नेताओं ने शोक जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि रेल मंत्री के पिता के निधन का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक हुआ है. दाऊलाल वैष्णव ने आज अंतिम सांस ली है. पिछले लंबे समय से अश्विनी वैष्णव के पिताजी अस्वस्थ थे. जोधपुर AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली.