कश्मीर के डोडा में शहीद हुए राजस्थान के जवानों का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोया पूरा गांव

कश्मीर के डोडा में शहीद हुए राजस्थान के जवानों का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोया पूरा गांव

झुंझुनू: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद राजस्थान के झुंझुनू जिले के दो लाल, अजय सिंह और बिजेन्द्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है, 

बता दें कि शहीद बिजेंद्र सिंह का डुमोली कलां के पैतृक घर के पास ही अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के दोनों बच्चे वियान और कियान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.  इस दौरान राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

तो वहीं शहीद अजय सिंह का भैसावता कलां में राजकीय सम्मान अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा के डेसा जंगल में मंगलवार को सेना के जवनों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में आतंकियों के छुपे होने के खबर पर सर्च आपरेशन चलाया. इस दौरान ये मुठभेड़ शुरू हुई. जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए.

Advertisement