राजस्थान के बांधों के जलस्तर को लेकर ताजा अपडेट, कुल भराव क्षमता का आया 77.52% पानी

राजस्थान के बांधों के जलस्तर को लेकर ताजा अपडेट, कुल भराव क्षमता का आया 77.52% पानी

जयपुरः राजस्थान के बांधों में पानी के स्तर को लेकर ताजा अपडेट आई है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.52% पानी आ गया है. पिछले साल कुल भराव क्षमता का 64.39% पानी था. जोधपुर को छोड़कर बाकी सभी संभागों के बांधों में पिछले साल से ज्यादा पानी आया है. 

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.27 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 86.20 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.46 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.27% पानी और जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 45.03% पानी आ गया है. 

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध के गेट खुलने में बस थोड़ा ही इंतजार है. बांध का जलस्तर 315 RL मीटर से आगे निकल गया है. बांध का वर्तमान जलस्तर 315.80 RL मीटर है. बांध में कुल भराव क्षमता का 92.38% पानी आ गया है.बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 4.20 मीटर है. बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है.