लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही देर में स्थगित हो गई. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हो गई है.

विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित हो गई है. दोनों सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं विपक्ष के सभी नेताओं से आग्रह करता हूं की सदन चलाने दे सदन आपका है, सदन सबका है. देश भी चाहता है की संसद चले मैं आपको सभी विषय सभी मुद्दों पर नियम प्रक्रियाओं के तहत चर्चा करने का पर्याप्त अवसर दुंगा.

वहीं राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं. जिसके बाद जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया. 

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है. इनमें से पांच विधेयक पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए निर्धारित हैं, जबकि 11 विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित हैं.