नई दिल्ली: देशभर में तीसरे चरण का मतदान उत्साह के साथ जारी है. आम लोगों के साथ खास भी मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है. महाराष्ट्र के लातूर में अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया संग वोट डाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया. पीएम ने देशवासियों से मतदान की अपील की. गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के नारणपुरा केंद्र पर मतदान किया. पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने वोट डाला.
अहमदाबाद में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वोट डाला. शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत अपने गृह ग्राम जैत में मतदान किया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा में वोटिंग की. बारामती मेंशरद पवार और बेटी सुप्रिया सुले ने वोट डाला. बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी अजित पवार और पत्नी सुनेत्रा पवार ने वोटिंग की. कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने सपत्नीक सोलापुर में मतदान किया. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने वोट किया.
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
देशभर में तीसरे चरण का मतदान जारी है. राज्यवार सुबह 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादरा&नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 10.13%, गोवा में 12.35, गुजरात में 9.87%, कर्नाटक में 9.45%, मध्य प्रदेश में 14.22%, महाराष्ट्र में 6.64%, उत्तर प्रदेश में 12.13%, पश्चिम बंगाल में 14.60% मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक 25.41 प्रतिशत वोटिंग:
देशभर में राज्यवार सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ. असम में 27.34%, बिहार में 24.41%, छत्तीसगढ़ में 29.90%, दादरा&नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 24.69%, गोवा में 30.94, गुजरात में 24.35%, कर्नाटक में 24.48%,मध्य प्रदेश में 30.21%, महाराष्ट्र में 18.18%, उत्तर प्रदेश में 26.12%, पश्चिम बंगाल में 32.82% मतदान हुआ.
93 सीटों पर हो रही वोटिंग:
गौरतलब है कि पूरे देशभर में तीसरे चरण की 93 सीटों पर 1331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान पर निगरानी के लिए 4303 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं और 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं. तीसरे चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने ऐप वोटर टर्नआउट के फीचर में भी बदलाव किया है.अब चुनाव वाले हर राज्य के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान प्रतिशत लगातार अपडेट होता रहेगा. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला. कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है.