LokSabha Elections 2024 Fourth Phase: 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए किस राज्य में कितनी सीटों पर हो चुनाव

LokSabha Elections 2024 Fourth Phase: 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए किस राज्य में कितनी सीटों पर हो चुनाव

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव का 'रण' जारी है. 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. लोकसभा के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25,बिहार की 5,  जम्मू-कश्‍मीर की 1 सीट,झारखंड की 4,MP की 8, महाराष्ट्र की 11,ओडिशा की 4,तेलंगाना की 17,उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हो चुका है.

यानी तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा. अब तक राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गोवा, दादर नगर हवेली और दमन दीव में चुनाव खत्म हो चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील:
वहीं चौथे चरण के लिए वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें. लोकतंत्र की मजबूती क लिए जिम्मेदारी निभाएं.