मदन राठौड़ बोले- अपनी नई टीम में नहीं करेंगे बड़ा बदलाव, राज्य सभा चुनाव के टिकट का फैसला करेगा केंद्र

जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला. विधानसभा उप चुनाव जीतने का दावा किया मदन राठौड़ ने कहा कि अब विपक्ष संविधान के नाम पर भ्रम नहीं फैला पाएगा. राठौड़ ने ये भी कहा कि अपनी नई टीम में बड़ा बदलाव नहीं करेंगे लेकिन हर कार्यकर्ता को काम मिलेगा. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पूरी शक्ति के साथ संगठन को मजबूत बनाने में जुड़े हैं. उन्होंने साफ किया कि हर कार्यकर्ता को काम मिलेगा और कार्यकर्ता को सम्मान ही उनके लिए सर्वोपरि है विधानसभा उपचुनावों को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि  केंद्र और  प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर पहुंचेंगे, पार्टी को एकजुट करके पूरी ताकत से विजयश्री के लिए जुटेंगे,सभी सीटों पर जीतेंगे विधानसभा चुनाव,अब विपक्ष का भ्रम नहीं चलने वाला पहले भ्रम चला दिया,संविधान और आरक्षण के नाम पर पहले धर्म चला लिया राज्यसभा में हंगामा और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास की चर्चा के मसले पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि सांसद जया बच्चन के शब्द गलत है,उपराष्ट्रपति को हम क्लिक नहीं कर सकते.

सोनिया गांधी सांसदों को उकसा रही थी, अमिताभ बच्चन नाम क्यों बोलते हो ?वहां नियम है वहां जो नाम लिखकर दोगे वही पुकारा जाएगा, अपना नाम आपने जो लिख कर दिया जैसे मैं अगर मदन राठौड़ लिखा है तो मदन राठौड़ बोलेंगे,मदन लाल लिखा है तो मदनलाल बोलेंगे,उन्होंने जय अमिताभ बच्चन लिखकर दिया,उनको जय अमिताभ बच्चन नाम से पुकारा जाएगा, 

राजस्थान में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि जल्द होगी कोर कमेटी की मीटिंग,कोर कमेटी में नाम तय करके केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे. बांग्लादेश की घटना पर भी मदन राठौड़ ने कहा कि हिंदुस्तान में बांग्लादेश जैसा क्राइसिस संभव नहीं,बांग्लादेश की सरकार इस व्यवस्था को समझ नहीं सकी,बांग्लादेश की सरकार की रही है कहीं लापरवाही रही, केंद्र सरकार पूरी तरीके से सावधान थी बॉर्डर्स को पूरी तरीके से टाइट किया गया है,पीड़ित हिंदुओं को शरण देगी भारत सरकार.,पूरी तरीके से जांच की जा रही है कोई अवांछित भारत में नहीं आ सके,पीएम मोदी खुद रख रहे हैं निगरानी. मदन राठौड़ कूल कस्टमर की तरह बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आगे बढ़ रहे. एक बात वो लगातार कह रहे कि सबको साथ लेकर चलेंगे,हर बड़े नेता और हर गुट को साध कर चलेंगे.अर्थ साफ है अपने पूर्व अध्यक्षों की शैली से विपरीत उनकी शैली रहने वाली है.